Education

Maharajganj : यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 5224 छात्र रहे अनुपस्थित

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा सोमवार से शुरू हुई, लेकिन पहले ही दिन हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिले के 111 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई और किसी भी परीक्षार्थी को नकल करते नहीं पकड़ा गया।पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा हुई, जिसमें 2409 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें 1504 बालक और 905 बालिकाएं शामिल रहीं। वहीं, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 2815 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इनमें 2285 बालक और 530 बालिकाएं शामिल रहीं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। भारी संख्या में परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्रशासन परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहा है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : video स्कूल में दावत के दौरान गुरूजी ने मांगा चुम्मा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल